कांग्रेस के 139 वें स्थापना दिवस हुआ ध्वजारोहण
जयपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर गुरुवार कांग्रेस के 139 वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार सुबह ध्वजारोहण किया गया। कांग्रेसजनों ने प्रदेशभर में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर पर गुरुवार सुबह ध्वजारोहण हुआ तथा उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने कांग्रेस ध्वज को सलामी देते हुए महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, पूर्व मंत्री डॉ. महेश जोशी, प्रतापसिंह खाचरियावास, आरसीए के चेयरमेन वैभव गहलोत सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे तथा ध्वजारोहण कांग्रेस उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।