भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ऐतिहासिक सीमा चौकी सांचू में किया ध्वजारोहण
बीकानेर, 15 अगस्त (हि.स.)। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सांचू सीमा चौकी पर संजय तिवारी, कमांडेंट 124 बटालियन ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अंशुमान सिंह भाटी, विधायक कोलायत विधानसभा ने देशवासियों, जवान और सीमावर्ती इलाकों के आमजन को बधाई दी। तिवारी ने बताया कि 124 बटालियन बीएसएफ सीमा पर हर एक गतिविधि से निपटने के लिए तैयार है। इस आजादी के उत्सव में उनके साथ अधीनस्थ अधिकारी, जवान तथा सीमावर्ती इलाकों से आमजन शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान बॉर्डर को हरा भरा करने के लिए वृक्षारोपण किया गया।
बॉर्डर पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने के बाद उन्होंने कहा कि जैसे हमारा देश उन्नति और तरक्की कर रहा है, उसी तरह भविष्य में भी नई बुलंदियों और ऊंचाइयों को हासिल करने की कामना करते हैं। सभी लोग देश की उन्नति व तरक्की के लिए मेहनत कर रहे हैं व प्रतिबद्ध हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमे जीवन में किसी प्रकार के नशे से खुद को दूर रहना है और दूसरो को नशे करने से रोकना है क्योंकि इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और वित्तीय स्थिति भी मज़बूत होती हैं।
इस सिलसिले में सीमावर्ती गांव भूरासर में सीमा सुरक्षा बल द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया। आर एस बुंदेला, उप कमांडेंट, निरीक्षक मुथल कैलाश, निरीक्षक हरिओम के साथ गणपत सिंह सोढा, सरपंच भूरासर के साथ 100 आमजन, 125 स्कूली बच्चे, 40 जवान, बाइक और गाड़ियों के साथ सामिल हुए। बाइक रैली का आयोजन भूरासर गांव से होते हुए 15 किलाेमीटर दूर 8 की पुली तक किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।