एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय पर ध्वजारोहण सहित कार्मिक डीजीपी डिस्क से सम्मानित
जयपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) बटालियन मुख्यालय गाडोता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण एवं डीजीपी डिस्क वितरण किया गया।
एसडीआरएफ राजस्थान जयपुर कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय, गाडोता, जयपुर में ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद ध्वजारोहण के अपना उद्बोधन दिया एवं एसडीआरएफ के उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। वर्तमान मानसून सत्र के दौरान एसडीआरएफ कार्मिकों द्वारा किये जा रहे रेस्क्यू कार्यों की सराहना की। कम्पनी कमाण्डर डी कम्पनी उदयपुर राकेश कुमार की सराहनीय सेवाओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार गृह मंत्रालय भारत सरकार का ‘‘उत्कृष्ट सेवा पदक‘‘ प्रदान किया गया। बीस मई 2023 को ग्राम भोजपुरा जिला जयपुर में 75 फीट गहरे बोरवेल से 9 वर्षीय बालक को जीवित बाहर निकालने वाली एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया था। उन सभी जवानों को आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी डिस्क वितरित किया गया। जवानों को मिठाई वितरित की गई।
उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए विभिन्न संभाग,जिला,उपखण्ड मुख्यालयों पर कार्मिक सम्मानित
एसडीआरएफ राजस्थान कमाण्डेन्ट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों ने मानसून सत्र 2024 में अपनी जान की बाजी लगाकर 356 लोगों को जीवित तथा 87 लोगों के शवों को रेस्क्यू कर साहस, शौर्य एवं वीरता का परिचय दिया है, साथ ही एसडीआरएफ राजस्थान के स्लोगन ‘‘आपदा सेवार्थ कटिबद्धता’’ को पूर्ण रूप से चरितार्थ किया है।
मानसून सत्र 2024 में अतिवृष्टि के दौरान साहसिक एवं सराहनीय कार्यों के लिए पाली संभाग, टोंक व फलोदी जिला तथा माण्डलगढ़ भीलवाड़ा उपखण्ड प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ राजस्थान के 52 कार्मिकों को 78वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया है।
एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में एसडीआरएफ राजस्थान नीत नई ऊंचाइयों को छू रही है तथा रेस्क्यू टीमें पूर्ण मनोबल, साहस, शौर्य एवं वीरता के साथ राजस्थान के नागरिकों के लिए किसी भी आपदा स्थिति से मुकाबले के लिए सदैव तत्पर तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।