सौ प्रतिशत दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजनों को निर्धारित पेंशन राशि के साथ एक हजार रुपये अतिरिक्त देय -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
सौ प्रतिशत दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजनों को निर्धारित पेंशन राशि के साथ एक हजार रुपये अतिरिक्त देय -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री


जयपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि सौ प्रतिशत दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजनों को निर्धारित पेंशन राशि के साथ एक हजार रुपये अतिरिक्त राशि दी जा रही हैं। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि विशेष योग्यजनों के लंबित पेंशन आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कर पेंशन स्वीकृत कर दी जाएगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विशेष योग्यजनों द्वारा पेंशन के लिए पोर्टल पर आवेदन किया जाता है। पेंशन स्वीकृति के लिए समिति का गठन किया हुआ है। आवेदन का सत्यापन होने के बाद निर्धारित प्रक्रिया अनुसार पेंशन स्वीकृत की जाती है। उन्होंने कहा कि विशेष योग्यजनों को नियमानुसार एवं पात्रतानुसार पेंशन का लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में युवा दिव्यांगों को संबल प्रदान करने की दृष्टि से दो हजार दिव्यांगजनों को स्कूटी दिये जाने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि पूववर्ती सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 में स्कूटी वितरित नहीं कर केवल बाद के तीन सालों में स्कूटी का वितरण किया गया।

उन्होंने कहा कि झालावाड में 261 विशेष योग्यजनों को स्कूटी वितरित कर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि डग विधानसभा क्षेत्र के पात्र विशेष योग्यजनों को नियमानुसार स्कूटी का वितरण किया जाएगा।

इससे पहले विधायक कालूराम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि विशेष योग्यजनों द्वारा स्पेशली एबल्ड पर्सन पोर्टल पर दिव्यांगता प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन किया है उनमे से पात्र विशेष योग्यजनो को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी किये है, इस अनुसार झालावाड जिले में जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र की कुल संख्या 25 हजार 981 है। राजएसएसपी पोर्टल पर 30 जुलाई, 2024 के अनुसार झालावाड जिले मे विशेष योग्यजन पेंशनर्स कुल संख्या 25 हजार 946 हैं।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष में विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के तहत 25 हजार 946, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के तहत 5, सुखद दाम्पत्य जीवन योजना के तहत 04, संयुक्त सहायता योजना के तहत 171 तथा विशेष योग्यजन स्कूटी योजना के तहत 172 विशेष योग्यजनों को पात्रता के आधार पर लाभान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एक अप्रेल 2024 से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत दिव्यांगजन सम्मान पेंशन योजना की आधार दर में 15 प्रतिशत की वार्षिक वृद्वि कर अभिवृद्वित पेंशन राशि वर्तमान में 1150 रुपये प्रतिमाह एवं 75 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के दिव्यांगजनों को 1250 रुपये प्रतिमाह पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story