होली-धुलंडी पर सुरक्षा के लिए शहर में पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने सम्भाली कमान: पुलिस कमिश्नर

होली-धुलंडी पर सुरक्षा के लिए शहर में पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने सम्भाली कमान: पुलिस कमिश्नर
WhatsApp Channel Join Now
होली-धुलंडी पर सुरक्षा के लिए शहर में पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने सम्भाली कमान: पुलिस कमिश्नर


जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। राजधानी जयपुर में होली-धुलंडी के त्योहार पर किसी भी प्रकार से कोई आपराधिक घटना नहीं घटे इसके लिए शहर में पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा मुख्य सड़कों पर नाकेबंदी पॉइंट बनाए गए हैं। ताकि को ओवरस्पीड में या ड्रिंक करके ड्राइव ना कर सके। साथ ही हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए गश्ती दल शहर में कोने-कोने पर मूवमेंट कर रहे हैं। शहर में सुबह से टीमें तैनात कर दी गई है, जो शाम तक रही।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर में होली-धुलंडी पर लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए जगह-जगह जाब्ता लगाया गया है,जो सोमवार देर शाम तक रहा। चारों जिलों के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी)और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी)सहित पुलिस निरीक्षक फील्ड में रहे। इसके अलावा जयपुर शहर में जगह-जगह पर पुलिस की नाकाबंदी लगाई गई है। जयपुर के अंदर साठ से अधिक पॉइंट बनाकर नाकेबंदी की गई है। वहीं थानों की पीसीआर और 112 टीमों को शहर में गश्त करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी सूचना पर पास के वाहन को मौके पर जाने निर्देश दिए गए हैं। वहीं अभय कमांड सेंटर पर भी जाब्ता बढ़ाया गया हैं। लॉ एंड ऑर्डर के लिहाज से लाइन में भी दो कंपनी तैनात की गई है और परकोटा-यादगार में दो कंपनी तैनात की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story