मालवीय नगर में झुकी पांच मंजिला इमारत जेडीए ने कराई ध्वस्त
जयपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। मालवीय नगर सेक्टर-9 में निर्माण खामी के कारण एक पांच मंजिला इमारत के झुकने के मामले में जेडीए ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भवन को ध्वस्त कर दिया। शनिवार को झुकी इमारत को गिरने से रोकने के लिए क्रेनों की मदद से सहारा दिया गया था, जबकि रविवार को आसपास का इलाका खाली कराकर जेसीबी मशीनों से ड्रिलिंग के बाद इमारत गिरा दी गई।
अमित भारद्वाज पेट्रोल पंप के सामने करीब 90 गज क्षेत्र में होटल निर्माण लगभग पूरा हो चुका था। शनिवार को बेसमेंट के पास खुदाई के दौरान इमारत में दरारें आ गईं और वह एक ओर झुक गई, जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर दो क्रेन लगाकर इमारत को सहारा दिया गया था। महज सात माह में ही पांच मंजिला भवन खड़ा कर दिया गया था। एक्सटीरियर का काम पूरा हो चुका था और इंटीरियर का कार्य चल रहा था।
रविवार को जब जेडीए की ओर से कार्रवाई शुरू की गई तो भवन मालिक भी मौके पर पहुंच गया और उसने पुलिस व अधिकारियों से बहस की। मालिक का आरोप था कि राजनीतिक दबाव में भवन को अवैध घोषित कर तोड़ा जा रहा है। उसका कहना है कि नगर निगम से निर्माण की अनुमति लेकर 1 लाख 25 हजार रुपये शुल्क जमा कराया गया था और न तो किसी कानूनी टीम ने मौके पर जांच की और न ही उसके आर्किटेक्ट से बात की गई।
जेडीए जोन-1 के तहसीलदार शिवांग शर्मा ने बताया कि आवासीय क्षेत्र में बिना अनुमति के व्यावसायिक गतिविधि के लिए होटल का निर्माण किया जा रहा था, जो नियमों के विपरीत है। भवन में बेसमेंट भी बनाया गया था। वहीं, जेडीए के डिप्टी इंफोर्समेंट ऑफिसर इस्माइल खान ने कहा कि प्राधिकरण से इस निर्माण के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए इसे अवैध मानते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा और किसी तरह की अप्रिय स्थिति नहीं बनने दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

