परशुराम जयंती पर प्रदेशभर में लगाए जाएंगे पांच लाख परिंडे

परशुराम जयंती पर प्रदेशभर में लगाए जाएंगे पांच लाख परिंडे
WhatsApp Channel Join Now
परशुराम जयंती पर प्रदेशभर में लगाए जाएंगे पांच लाख परिंडे


जयपुर, 9 मई (हि.स.)। परशुराम जयंती पर गौड़ महासभा राजस्थान के तत्वावधान में प्रदेश के सभी जिले में तहसील स्तर पर पांच पक्षियों के लिए परिंडे एवं वृक्षारोपण कर प्रकृति को बचाने व पक्षियों के संरक्षण के दायित्व एवं शपथ ग्रहण करेंगा।

गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने बताया कि परशुराम जयंती(अक्षय तृतीया) के उपलक्ष में गौड़ ब्राह्मण महासभा संपूर्ण राजस्थान में परिंदा एवं वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत करने जा रहा है जिसमें प्रदेश के सभी जिला में तहसील स्तर पर 5 लाख परिंदे एवं 50 हजार से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति को बचाने व पक्षियों के संरक्षण के दायित्व एवं शपथ ली जाएगी

परशुराम भगवान ने समाज के बुद्धिजीवियों को बचाने के लिए नरसंहार किया था ब्राह्मण समाज प्रकृति को बचाने का शपथ लेते हुए संपूर्ण राजस्थान में परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर 50 हजार से अधिक वृक्षारोपण कर एवं पक्षियों के लिए 5 लाख परिंडों की स्थापना कर इस महाअभियान की शुरुआत करेगा।

युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने बताया गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान प्रदेश कार्यालय में सुबह हवन पूजन भगवान परशुराम जी की आरती के साथ परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में सभी समाज बंधुओं को संकल्पित किया जाएगा की अधिक से अधिक वृक्षारोपण व पक्षियों के लिए दाना और परिंडो की व्यवस्था करें, समाज के प्रत्येक घर में कम से कम एक वृक्ष एवं पांच परिंडे लगाने का संकल्प पत्र भी जारी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story