प्रदेश के पांच लाख कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में शामिल

प्रदेश के पांच लाख कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश के पांच लाख कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में शामिल


प्रदेश के पांच लाख कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में शामिल


जयपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजस्थान में पांच लाख कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में शामिल होंगे। प्रदेश में 19 और 26 अप्रैल को होने वाले दो चरणों में 5 करोड़ 34 लाख वोटर तिरेपन हजार से अधिक अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे। प्रथम चरण में बारह लोकसभा क्षेत्र गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में शुक्रवार 19 अप्रेल को मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़- बारां में 26 अप्रेल को मतदान होगा। पहले चरण में 114 उम्मीदवार तथा द्वितीय चरण में 152 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को संपन्न कराने के लिए लाख कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों चरणों के मतदान के लिए 53128 पोलिंग स्टेशंस बनाए गए हैं। इनमें से सोलह सौ पोलिंग बूथों का प्रबंधन महिलाओं के तथा सोलह सौ अन्य बूथों का प्रबंध युवाओं के हाथों में रहेगा, वहीं दिव्यांग कर्मचारी 200 मतदान केंद्रों का जिम्मा संभाले हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया में मतदान दलों के परिवहन और अन्य चुनावीं कार्यों के लिए चालीस हजार से अधिक वाहन की सहायता ली गई है।

गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में कुल 5.34 करोड़ मतदाता हैं और प्रदेश के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से पाली में सर्वाधिक 23 लाख 48 हजार 274 मतदाता पंजीकृत हैं, वहीं दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 19 लाख 3 हजार 520 मतदाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story