18 बीघा भूमि पर बसाई जा रही पांच अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-14 में निजी खातेदारी करीब 18 बीघा भूमि पर 5 नवीन अवैध कॉलोनियां का प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-14 में स्थित ग्राम वाटिका निमड़ी की ढ़ाणी की तरफ जाने वाली रोड पर करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर , ग्राम रामसिंहपुरा मंगलम् सिटी के पास में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम कुम्हारियाबास, पोद्दार कॉलेज के सामने करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘भैरव सिटी’’ के नाम से, ग्राम खेतापुरा से तीतरियां रोड पर, ईट भट्टे वाली रोड़ की तरफ में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘भैरव सिटी-16’’ के नाम से और ग्राम नांगलपुरन चाकसू बाड़ापदमपुरा के पास में करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि परअवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।