संगीतमय रामकथा के साथ पांच दिवसीय श्रीराम वंदना महोत्सव का शुभारंभ

संगीतमय रामकथा के साथ पांच दिवसीय श्रीराम वंदना महोत्सव का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
संगीतमय रामकथा के साथ पांच दिवसीय श्रीराम वंदना महोत्सव का शुभारंभ


जयपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। बाईस जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर जयपुर में पांच दिवसीय उत्सवों की श्रृंखला “श्रीराम वंदना महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।

आयोजनों की इस श्रंखला का शुभारंभ कलश यात्रा एवं संगीतमय रामकथा के साथ हुआ। इस अवसर पर दोपहर एक बजे से सायं पांच बजे तक अक्षरधाम मंदिर के संगीतज्ञ संत पूज्य योगी प्रेम स्वामी के मधुर कंठ से तीन दिवसीय संगीतमय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रंखला में 21 जनवरी की सायं पांच से सात बजे तक अक्षरधाम मंदिर में विशिष्ट श्री राम वंदना सत्संग एवं महाआरती का आयोजन किया गया है। इस पांच दिवसीय महोत्सव की पूर्णाहुति 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की मूर्ति प्रतिष्ठा विधि के साथ होगी। इस दौरान श्रीराम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि का जीवंत प्रसारण मंदिर में किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में मंदिर में सभी श्रद्धालुओं के लिए पौषबड़ा प्रसादी का भी आयोजन किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story