अप्रैल में लगातार पांच दिन अवकाश

WhatsApp Channel Join Now
अप्रैल में लगातार पांच दिन अवकाश


जयपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। यदि आप अप्रैल में यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आगामी छुट्टियों का ध्यान रखना जरूरी है। समय पर अपने आवश्यक कार्य निपटा लें, ताकि बाद में कोई असुविधा न हो।

अप्रैल में प्रदेश में लगातार पाँच दिनों तक अवकाश रहेगा, जिसके कारण सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे। 10 अप्रैल (गुरुवार) को महावीर जयंती, 11 अप्रैल (शुक्रवार) को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 12 अप्रैल (शनिवार) और 13 अप्रैल (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश तथा 14 अप्रैल (सोमवार) को अंबेडकर जयंती के अवसर पर अवकाश रहेगा।

इन छुट्टियों का सीधा प्रभाव पर्यटन और बाजारों पर देखने को मिलेगा। उल्लेखनीय इस माह कुल 13 दिनों का अवकाश रहेगा, जिससे सरकारी कार्यालय अधिकांश समय बंद रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story