राजस्थान से विधानसभा की पांच और राज्यसभा की एक सीट खाली, अधिसूचना जारी

राजस्थान से विधानसभा की पांच और राज्यसभा की एक सीट खाली, अधिसूचना जारी
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान से विधानसभा की पांच और राज्यसभा की एक सीट खाली, अधिसूचना जारी


जयपुर, 18 जून (हि.स.)। राजस्थान में पांच विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण राजस्थान विधानसभा में पांच सीटें रिक्त हो गई है। इसके साथ ही, एक राज्यसभा सीट भी लोकसभा चुनाव के कारण खाली हो रही है।

राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों में से इस बार सात विधायकों ने चुनाव लड़ा। इन सात विधायकों में से पांच विधायकों ने जीत दर्ज की। सभी पांच विधायकों ने सासंद बनने के बाद अब विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को इस्तीफा दिया है। इससे पहले प्रदेश से चार नवनिर्वाचित सांसद दौसा से मुरारी लाल मीना, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, चौरासी से राजकुमार रोत और देवली-उनियारा से हरीश मीना इस्तीफा दे चुके थे। इसी कड़ी में आज हनुमान बेनीवाल ने भी इस्तीफा दे दिया है। वैसे भी सांसद या विधायक बनने के बाद एक पद से 14 दिन के अंदर इस्तीफा देना होता है और आज 14 दिन पूरे हो चुके है। लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को आए थे। इसके साथ ही राजस्थान से सांसद केसी वेणुगोपाल के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण रिक्त हुई है। वेणुगोपाल केरल की अलकुजा सीट से लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं।

विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद जैन और राज्य सभा के डिप्टी सैकेट्री दीपक कालरा ने मंगलवार को रिक्त सीटों को लेकर अधिसूचना जारी की है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story