पहले मतदान, इसके बाद ही घुडचढी और कन्यादान

पहले मतदान, इसके बाद ही घुडचढी और कन्यादान
WhatsApp Channel Join Now
पहले मतदान, इसके बाद ही घुडचढी और कन्यादान


धौलपुर , 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान में अन्य मतदाताओं के साथ विवाह के बंधन में बंधने वाले वर एवं वधुओं ने भी लोकतंत्र में घुडचढी एवं कन्यादान से पूर्व मतदान कर अपनी भागीदारी निभाई। जिले के सरमथुरा इलाके में शिवानी पुत्री सुरेश चंद निवासी ग्राम डोमपुरा मड़ासिल सरमथुरा मतदान बूथ क्रमांक 56 ने वैवाहिक बंधन में बंधने के बाद लेकिन विदाई से पूर्व लोकतंत्र में आहुति देकर लोकतंत्र का पहले हाथ थामकर मिशाल पेश की। शिवानी ने मतदान करके वोट का महत्व समझ खुशी से सेल्फी लेकर किया खुशी का इजहार भी किया। इसके साथ ही करौली के बग्धीखाना बूथ पर दुल्हन रवीना ने विदाई से पूर्व वोट डाला। इसी प्रकार करौली के लैदोर कलां गांव में सुरेश जाटव की दो बेटियों रचना और अर्चना ने विदाई से पहले वोट डाला। वहीं,धौलपुर के डांगरपुर गांव में दूल्हा बने सूरज ने घुडचढी से पहले मतदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story