गठबंधन के बाद जयपुर में आसपा-रालोपा की पहली सत्ता संकल्प रैली 29 को
जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनावों के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गठबंधन होने के बाद जयपुर के विद्याधरनगर में रविवार को सत्ता संकल्प रैली का आयोजन किया जाएगा।
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उपाध्यक्ष विनीत सांखला ने बताया कि रविवार सवेरे 11 बजे होने वाली रैली को भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि पेपर लीक के वास्तविक दोषियों को सजा दिलवाने, किसानों - महिलाओं - दलितों पर हुए अत्याचारों व हत्याओं पर दोषियों को सजा दिलवाने, बजरी माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, भ्रष्टाचार, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, नई भर्तियां खोलने, महंगाई, जातिगत जनगणना, संख्या के अनुपात में आरक्षण जैसे अनेकानेक मुद्दों पर जनता के बीच रहकर सड़कों पर संघर्ष किया गया है। अब समय आ गया है जब 25 नवम्बर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव होंगे। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने संविधान सभा में कहा था कि अब हमने आपको वो अधिकार दे दिया है कि आप सरकारों से मांग करने की बजाय अपनी सरकार खुद बना सकते है। बाबा साहब के इस कथन को चरितार्थ करने के लिए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने अपनी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए गठबंधन कर विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरने का संकल्प किया है। इस गठबंधन से कांग्रेस व भाजपा से ऊब चुकी जनता को तीसरे विकल्प के तौर पर विधानसभा चुनाव में विकल्प मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।