433 हज यात्रियों का पहला जत्था पहुंचा जयपुर, किया जोरदार स्वागत

433 हज यात्रियों का पहला जत्था पहुंचा जयपुर, किया जोरदार स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
433 हज यात्रियों का पहला जत्था पहुंचा जयपुर, किया जोरदार स्वागत


जयपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। हज से 433 यात्रियों का पहला जत्था गुरुवार को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर पहुंचा। यहां पर यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रियों के स्वागत के लिए टर्मिनल 1 पर हज समिति के सदस्य और राजस्थान सरकार के अधिकारी मौजूद रहें। हज आगमन उड़ानें 11 जुलाई तक जेद्दा से जयपुर तक संचालित होंगी जिसमें कुल 3900 यात्री जयपुर पहुंचेंगे।

हाजियों के पहुंचने के दौरान सांगानेर एयरपोर्ट वाली रोड का यातायात पुलिस ने रोक दिया। इस कारण वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाजियों के पहुंचने के दौरान करीब दो किमी लम्बा जाम लग गया। पुलिस प्रशासन को जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। खास बात यह है कि एयरपोर्ट प्रशासन को हाजियों के निकासी के लिए टर्मिनल एक ही जगह दो का उपयोग करना चाहिए। सात नम्बर से टोंक रोड को जोड़ने वाले एक मात्र रास्ते पर हाजियों के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी सामना करना पड़ा। पवित्र हज यात्रा से लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर एयरपोर्ट की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। टर्मिनल 1 पर यात्रियों के लिए आठ इमीग्रेशन काउंटर बनाए गए है। इसके अलावा एक मनी एक्सचेंज काउंटर भी बनाया गया। आने वाले यात्रियों को पवित्र जमजम जल वितरण अलग डेस्क के माध्यम से की गई। यात्रियों के लिए टर्मिनल 1 के अंदर एक समर्पित प्रार्थना स्थल भी बनाया गया हैं। इसके अलावा, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टर्मिनल एक पर एम्बुलेंस के साथ एक व्यापक चिकित्सा इकाई भी मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story