जयपुर में मनाई जाएगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर में मनाई जाएगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ


जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या धाम में पिछले वर्ष रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में इस वर्ष उनकी प्रथम वर्षगांठ राजधानी जयपुर में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर जय महल पैलेस के सामने (पेट्रोल पंप हनुमान मंदिर) भगवान श्रीराम का 8 फीट ऊंचा भव्य दरबार सजाया जाएगा और 51 हजार दीपकों से महाआरती की जाएगी। गत वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। तिथि के अनुसार इस वर्ष प्रथम वर्षगांठ 11 जनवरी (शनिवार) को मनाई जाएगी।

निवेदक मनीष पारीक ने बताया कि महाआरती को प्राकृतिक रूप से संपन्न किया जाएगा। इसमें शंख, बड़े-बड़े नगाड़े, झांझ और मंजीरों का उपयोग किया जाएगा, जिसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई देगी। जय महल पैलेस के पास स्थित तीन मंदिरों—जहां भगवान श्रीराम और हनुमान जी विराजमान हैं—में एक साथ महाआरती की जाएगी। अयोध्या में रामलला के विराजमान होने की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस भव्य महाआरती का आयोजन सनातनी परंपरा के अनुसार किया जा रहा है। इसमें सर्व समाज के लोग और कई संत-महात्मा शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा सहित कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों की भागीदारी होगी। महाआरती अवधेशचार्य महाराज और प्रकाश दास महाराज समेत कई संतों के सानिध्य में संपन्न होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story