जय श्रीराम से गूंजा उदयपुर रेलवे स्टेशन, अयोध्या के लिए गई पहली आस्था स्पेशल ट्रेन
उदयपुर, 03 फ़रवरी (हि.स.)। बहुप्रतीक्षित उदयपुर-अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन शनिवार को उदयपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई। ट्रेन के रवाना होने के साथ ही स्टेशन ‘जय श्रीराम’ से गुंजायमान हो उठा। इस ट्रेन में जाने वाले अधिकतर कारसेवक थे जो 1990 व 1992 की कारसेवा में गए थे। उनका उत्साह देखते ही बना। वे यह कहते नहीं थक रहे थे कि वे सौभाग्यशाली हैं जो श्री रामलला का मंदिर बनते देख रहे हैं। उन्हें 1990 व 1992 के वे क्षण भी याद हो आए जब इसी स्टेशन से वे कारसेवा के लिए ट्रेन में रवाना होकर गए थे।
ज्ञात रहे कि उदयपुर से यह ट्रेन पूर्व में 26 जनवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन अयोध्या में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के कारण इसे स्थगित कर 3 फरवरी को शिड्यूल कर दिया गया था। इस ट्रेन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्तौड़ प्रांत इकाई के क्षेत्र में आने वाले जिलों से 1316 श्रद्धालु अयोध्या जा रहे हैं।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन में 636 श्रद्धालु सवार हुए। इसके बाद इस ट्रेन में मावली, चित्तौड़, भीलवाड़ा, विजयनगर और अजमेर से श्रद्धालु बैठेंगे। कुल 1316 यात्रियों के लिए 20 कोच की ट्रेन लगाई गई है जिसमें 6 थर्ड एसी के कोच हैं।
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं के अनुसार इस ट्रेन में 60 वर्ष से अधिक की उम्र के यात्रियों व महिलाओं को एसी कोच में स्थान दिया गया है। पूरी ट्रेन स्लीपर है। कुल 24 घंटे के सफर वाली ट्रेन में पेंट्री नहीं है, हालांकि भोजन-नाश्ते-चाय आदि के समय पर जो स्टेशन आएगा, वहां से ट्रेन में सामग्री चढ़ाई जाएगी।
इससे पूर्व, उदयपुर सिटी स्टेशन से जाने वाले यात्री सुबह 11 बजे से पहुंचना शुरू हो गए। उदयपुर जिले सहित बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद आदि जिलों से भी लोग यहां पहुंचे। स्टेशन पर सभी को उनके पंजीकरण के अनुसार आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचय पत्र प्रदान किया गया। सभी यात्रियों का माला पहनाकर, उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा सभी यात्रियों को सफर के दौरान ध्यान रखने योग्य निर्देश भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर स्टेशन पर आयोजित संक्षिप्त समारोह में बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज, विहिप के संगठन मंत्री धनराज, वरिष्ठ पदाधिकारी सुंदर कटारिया, मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य जयेश चम्पावत आदि अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
अयोध्या जाने वालों में उप महापौर पारस सिंघवी सहित संघ, विहिप, भारतीय किसान संघ, इतिहास संकलन समिति, मेडिविजन, वनवासी कल्याण परिषद, विद्या भारती, भाजपा आदि के पदाधिकारी-कार्यकर्ता शामिल नजर आए।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।