पहले रील बनाई, फिर गले में तार डालकर झूले लड़का-लड़की

पहले रील बनाई, फिर गले में तार डालकर झूले लड़का-लड़की
WhatsApp Channel Join Now
पहले रील बनाई, फिर गले में तार डालकर झूले लड़का-लड़की


पहले रील बनाई, फिर गले में तार डालकर झूले लड़का-लड़की


बाड़मेर, 24 जून (हि.स.)। नागाणा थाना इलाके के गांव बांदरासर में रविवार रात शादीशुदा युवक और नाबालिग लड़की ने पेड़ की डाल पर बैठकर रील बनाई। इसके बाद युवक ने वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया। बाद में दोनों लोहे के तार का फंदा बनाकर उसी डाल से झूल गए। दोनों की मौत हो गई।

नागाणा थाना इंचार्ज जमीन खान ने बताया कि नाबालिग लड़की (16) चौहटन थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली थी। शनिवार रात लड़की और खरथाराम (25) पुत्र उम्मेदाराम ने एक साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव नागाणा हॉस्पिटल की मोर्चरी में हैं। परिजनों ने रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाएंगे। युवक खरथाराम शादीशुदा था और उसके एक बेटा भी है। पुलिस ने बताया कि चौहटन थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार लड़की की चचेरी बहन ने उसका परिचय खरथाराम से कराया था। 21 जून की रात दो बजे चचेरी बहन ने खरथाराम को बुलाया। खरथाराम बाइक लेकर आया। इसके बाद चचेरी बहन ने लड़की को बाइक पर खरथाराम के साथ भेज दिया। परिवार के लोग शनिवार दिनभर उसे तलाशते रहे। चचेरी बहन से पूछा तो उसने खरथाराम के साथ जाने की बात कही। इसके बाद लड़की के भाई ने चचेरी बहन और खरथाराम के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। खरथाराम पर किडनैप का आरोप लगाया।

शनिवार को पूरे दिन लड़की खरथाराम के साथ रही। शनिवार रात करीब 12 बजे दोनों नागाणा थाना इलाके के बांदरासर का पार गांव पहुंचे। वहां खरथाराम ने खेतों में तारबंदी के लिए लगाए हुए तार तोड़े और लड़की के साथ जाल के पेड़ पर चढ़ गया। तार को पेड़ की डाल से बांधकर फंदा बनाया। इसके बाद दोनों ने रील बनाई। पुलिस ने बताया कि जिस जाल के पेड़ से खरथाराम और लड़की ने फंदा लगाया वह घना था। दोनों ने ऊंचाई पर चढ़कर फंदा लगाया था इसलिए वहां से गुजरने वाले लोगों को पेड़ में शव होने का पता नहीं चला। रविवार शाम सूचना मिली थी कि एक पेड़ पर लड़का-लड़की के शव फंदे से लटके हैं।

सूचना मिलने पर नागाणा और चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर दोनों के शवों को नीचे उतारकर बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। नाबालिग को बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट चौहटन थाने में रिपोर्ट दर्ज है। जांच चल रही है। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story