दौसा के बांदीकुई में पीएनबी बैंक में आग, उठा धुंआ का गुबार

दौसा के बांदीकुई में पीएनबी बैंक में आग, उठा धुंआ का गुबार
WhatsApp Channel Join Now
दौसा के बांदीकुई में पीएनबी बैंक में आग, उठा धुंआ का गुबार


दौसा, 20 मार्च (हि.स.)। जिले के बांदीकुई शहर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। यहां सुबह साढ़े 8 बजे बैंक का अलार्म बजने पर बैंक मैनेजर सुरेश गुर्जर पहुंचे और ऑफिस को खोला तो सामने की तरफ आग लगी हुई थी। इससे हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दमकल मौके पर पहुंचने के दौरान बैंक परिसर के अंदर जबरदस्त धुआं उठ रहा था। बैंक में आग लगने की घटना के बाद बांदीकुई के अलावा दौसा से भी दमकल मौके पर पहुंची। मौके पर दो दमकल व पानी के 5 टैंकर आग बुझाने में जुटे। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से बैंक का फर्नीचर जलकर राख होगा। बैंक मैनेजर ने बताया कि बब्रांच में करीब 30 लाख रुपए है। ऐसे में आग बुझाने के बाद ही पता लग पाएगा कि कैश सुरक्षित है या नहीं। बैंक में आग लगने की सूचना के बाद एसडीएम राम सिंह राजावत सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान सिकंदरा रोड का ट्रैफिक रोक दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/चरण /ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story