सालावास रोड पर आधी रात को हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग : तीन घंटे में पाया काबू

WhatsApp Channel Join Now
सालावास रोड पर आधी रात को हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग : तीन घंटे में पाया काबू


जोधपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र सालावास रोड पर एक बस्ती में आई हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में आधी रात को भीषण आग लग गई। आग शार्ट सर्किट से लगना बताया। आग को बुझाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा दमकलें लगी। तकरीबन तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से फैक्ट्री मालिक का मकान और एक पड़ौसी का घर भी दरक गया। फैक्ट्री के आस पास बस्ती होने से बड़े जानमाल के नुकसान को बचा लिया गया। फैक्ट्री मालिक को इस बारे में नोटिस भी देने की सिफारिश की गई है।

बासनी फायर स्टेशन प्रभारी- अधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि रात पौने चार बजे सूचना मिली थी। सालावास रोड पर कुम्हारों का बास आया है। यहां पर बनी एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लगी है। इस पर बासनी से पहले एक गाड़ी भेजी गई। मगर आग की विकरालता को देखते हुए दो और गाडिय़ां फिर शास्त्रीनगर से दो, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से दो और नागौरी गेट से भी दमकल को बुलाया गया।

फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह ने बताया कि फै क्ट्री का मालिक कालूराम प्रजापत है। आग से उसका घर और एक अन्य मकान को भी नुकसान पहुंचा है। फैक्ट्री बस्ती क्षेत्र में आई है। हालांकि आस पास की बस्ती को चपेट में आने से बचा लिया गया है। आग से फैक्ट्री में कच्चा और तैयार माल जलकर नष्ट होने के साथ मशीनरी को नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना फैक्ट्री मालिक बता रहा है। इसमें कोई फायरमैन हताहत नहीं हुआ है।

जोधपुर में दो हजार फैक्ट्रियों को नोटिस जारी :

प्रशांत सिंह ने बताया कि रात को लगी इस आग के कारण उसके मालिक कालूराम को नोटिस की सिफारिश नगर निगम से की गई है। वहां पर कोई फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं था। इसके अलावा जोधपुर में ऐसी तकरीबन दो हजार फैक्ट्रियों के मालिकों को नोटिस जारी करवाए गए है। बासनी प्रथम, द्वितीय चरण और पाली रोड पर आई कई फैक्ट्रियों में फायर सिस्टम नहीं है। जोकि कभी बड़े हादसे का सबब बन सकते है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story