रुई फैक्ट्री में लगी आग: लाखों रुपये का हुआ नुकसान
जयपुर, 18 मई (हि.स.)। सांगानेर थाना इलाके में शनिवार दोपहर रुई की एक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगी। सूचना मिलने पर पुलिस सहित फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस आग में लाखों रुपये का नुकसान हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
अग्निशमन अधिकारी उषा शर्मा ने बताया कि सीतापुरा के महल रोड पर स्थित रुई फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में रुई व फाइबर का काम होता है। शनिवार दोपहर एक बजे अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारियों से रुई व फाइबर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग की भीषण लपटे फैक्ट्री से उठते देखकर दहशत का माहौल फैल गया। इस पर सूचना पर फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से फैक्ट्री में लाखों रुपये का नुकसान होना सामने आया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।