निगम की अग्निशमन शाखा ने टाइटन मॉल में चल रहे गैमिंग जोन को किया सील

निगम की अग्निशमन शाखा ने टाइटन मॉल में चल रहे गैमिंग जोन को किया सील
WhatsApp Channel Join Now
निगम की अग्निशमन शाखा ने टाइटन मॉल में चल रहे गैमिंग जोन को किया सील


जयपुर, 26 मई (हि.स.)। गुजरात के राजकोट में गैमिंग जोन में भीषण अग्निकांड में 28 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद जयपुर नगर निगम प्रशासन भी जागा और शहर में चल रहे गैमिंग जोन का औचक निरीक्षण किया। झोटवाड़ा के टाइटन मॉल में चल रहे गैमिंग जोन का अग्निशमन की दृष्टि से निरीक्षण किया।

मॉल के तृतीय फ्लोर पर स्थापित गेम जोन एरिया में बनाए गए होरर् हाउस, भूत बंगला. दुनिया का नया अजुबा, कांच का महल, हंसी का फव्वारा, गेमर जोन, डान्स वर्ल्ड तारामण्डल में अग्निशमन यंत्र कार्यशील अवस्था में नही पाए गए। गेम जोन का अत्यन्त ज्वलनशिल पदार्थों का उपयोग कर निर्माण किया गया है। जो लकडी, कपडा, कागज, धर्माकोल, कागज के गत्ते व रबर प्लास्टिक आदि का उपयोग कर गेम जोन बनाया हुआ पाया गया। इन सभी गेम जोन का बना हुआ स्टेक्चर फायर प्रूफ नहीं पाया गया। जब तक गेम जोन में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नही की जाती है तब तक उपरोक्त सभी गेम जोनों को निरीक्षण के दौरान ही सील किया गया। गुजरात की घटना के बाद कार्रवाई और निरीक्षण को लेकर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त ने निर्देश दिए थे।

ताकि गुजरात राजकोट जैसा भीषण अग्निकांड न हो। निगम की फायर शाखा शहर में चल रहे गैमिंग जोन की लगातार जांच करेगी। सील के दौरान फायर समिति के चेयरमैन पारस जैन, श्रीमती सरिता (उपायुक्त फायर). गौतम लाल, (मुख्य अग्निशमन अधिकारी), सुरेश कुमार यादव, (सहायक अग्निशमन अधिकारी), भवर सिंह हाड़ा, (सहायक अग्निशमन अधिकारी) तपेन्द्र सिंह राजावत, (सहायक अग्निशमन अधिकारी) एवं फायर की टीम मौके पर उपस्थित थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story