अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर लगी भीषण आग

WhatsApp Channel Join Now
अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर लगी भीषण आग


जयपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। गांधी नगर थाना इलाके में गुरुवार मध्यरात्रि को एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग लगने का पता चलने पर अपार्टमेंट के फ्लैट्स में मौजूद लोग दहशत के चलते बाहर निकले। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस सहित फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि गांधी नगर थाने के पीछे स्थित अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर आग लगी थी। अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर एक रेस्टोरेंट और लकड़ी फ्रेम शॉप संचालित होती है और ऊपर बने फ्लैट में रेस्टोरेंट के वर्कर व अन्य लोग रहते हैं। अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर बनी छत पर निर्माण काम चलने के साथ ही लकड़ी के फ्रेम बनाने का सामान पड़ा हुआ है। गुरुवार मध्यरात्रि अचानक चौथी मंजिल पर पड़े सामान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की भीषण लपटों को उठता देखकर स्थानीय लोगों में अपार्टमेंट के फ्लैट्स में मौजूद लोगों को फोन कर आग के बारे में बताया। इस पर आग लगने का पता चलने पर फ्लैट्स में सो रहे लोग उठकर अपार्टमेंट से बाहर निकल आए। आग लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा मालवीय नगर और बाइस गोदाम फायर स्टेशन से दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। अपार्टमेंट में आग से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों को लेकर भी जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story