स्पेयर्स पार्टस की दुकान में लगी आग, पाया काबू

स्पेयर्स पार्टस की दुकान में लगी आग, पाया काबू
WhatsApp Channel Join Now
स्पेयर्स पार्टस की दुकान में लगी आग, पाया काबू


स्पेयर्स पार्टस की दुकान में लगी आग, पाया काबू


जोधपुर, 01 मई (हि.स.)। शहर के 12वीं रोड पर स्थित एक स्पेयर्स पार्टस की दुकान में मंगलवार देर रात को आग लग गई। कुछ देर में आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। दुकान के शटर से धुआं व आग की लपटों को उठता देख वहां से गुजर रहे लोगों ने दुकान मालिक व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इधर, आग की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घंटे भर बाद आग को काबू कर लिया गया। आगजनी में काफी मात्रा में स्पेयर्स पार्टस जलकर नष्ट हुआ है। मगर नुकसान का आंकलन अभी किया जाना है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को करीब 12 बजे स्टेशन पर 12वीं रोड स्थित मोहम्मद असगर अली की इंजन पार्ट्स की दुकान में आग लगने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची थी। आग के कारण दुकान का काफी सामान जलकर राख हो गया। करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह सहित दमकल कर्मचारी वहां पहुंचे और आग को काबू किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story