सफाई कर्मचारी की लापरवाही से हाथी गांव में लगी आग: दो हथनियां बाल-बाल बची

सफाई कर्मचारी की लापरवाही से हाथी गांव में लगी आग: दो हथनियां बाल-बाल बची
WhatsApp Channel Join Now
सफाई कर्मचारी की लापरवाही से हाथी गांव में लगी आग: दो हथनियां बाल-बाल बची


जयपुर, 1 मई (हि.स.)। हाथी गांव में बुधवार हथनियों के बाडे़ में अचानक आग लग गई। जिसके बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही आग लगने से दो हथनिया दिलरूबा और लक्ष्मी की जान बच गई। लेकिन इस आगजनी में कमरे में रखी करीब डेढ़ लाख रुपए की कड़बी और गन्ना आग की भेंट चढ़ गया।

महावत समिति के अध्यक्ष बल्लू ने बताया कि हाथी गांव में सफाई कर्मचारी ने कचरा इकठ्ठा करके आग लगा देते हैं। बुधवार सुबह भी हाथी की लीद और प्लास्टिक को इकठ्ठा कर उसमें आग लगा दी। जो पास ही में बने कमरे में तक फैल गई और देखते ही देखते हथनियों के बाड़े तक फैल गई। बताया जा रहा है कि जिस गोदाम के लाग लगी वहीं पर महावतों के तीन परिवार निवास करते हैं। जहां पर सिलेंडर भी रखा हुआ था। अगर आग सिलेंडर तक पहुंच जाती थी तो बड़ा हादसा हो सकता था।

महावत मोहम्मद इश्तिहार ने बताया कि घटना के समय गोदाम में 50 मण कड़बी और 150 क्विंटल गन्ना रखा हुआ था जो जल कर खाक हो गया। आग लगती देख मोहम्मद इश्तिहार ने तुरंत भाग कर रस्सी को काटा और दोनों हथनियों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story