अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में लगी आग, बारह वाहन जलकर बने कबाड़

अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में लगी आग, बारह वाहन जलकर बने कबाड़
WhatsApp Channel Join Now
अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में लगी आग, बारह वाहन जलकर बने कबाड़


अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में लगी आग, बारह वाहन जलकर बने कबाड़


जयपुर, 18 मई (हि.स.)। मुहाना थाना इलाके में शनिवार सुबह उप समय हड़कंप मच गया,जब मुहाना मंडी गेट नम्बर तीन स्थित एक अपार्टमेंट की पार्किंग में भीषण आग लग गई। जानकारी में सामने आया है कि अचानक धुआं उठने से चालीस से अधिक लोग अपार्टमेंट में फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और अपार्टमेंट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाडियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग के कारण पार्किंग में खड़े बारह वाहन जलकर कबाड़ हो गए। पुलिस की जांच में सामने आया कि पार्किंग में खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में आग लग गई थी। इससे आग में पार्किंग में खड़े बाकी वाहन भी जल गए। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी मानसरोवर) संजय शर्मा ने बताया कि मुहाना मंडी के गेट नंबर-तीन के पास भारत अपार्टमेंट स्थित है। जहां शनिवार सुबह अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटों में पास खड़ी बाइक्स को भी अपनी चपेट में ले लिया। पार्किंग में खड़ी बाइक्स, स्कूटी और एक कार ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग की लपटों के साथ ही धुएं का गुबार उठने लगा। आग की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड दोनों समय पर पहुंची और अपार्टमेंट में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकला गया। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

सीएफओ गौतम लाल ने बताया कि अपार्टमेंट की पार्किंग में आग लगने के कारण धुंआ ऊपर की ओर उठने लगा था। इससे अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का सांस लेने में दिक्कत होने लगा थी। जैसे-तैसे सीढ़ियों के पास की आग बुझाकर सभी को बाहर निकाला गया। समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया था। इसके बाद अपार्टमेंट में फंसे चालीस से अधिक लोगों को जैसे-तैसे सुरक्षित बाहर निकाल कर एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से पार्किंग में खड़ी दस बाइक, एक स्कूटी और एक कार जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story