शॉर्ट सर्किट से बाइक शोरूम में लगी आगः लाखों रुपये का माल जलकर खाक
जयपुर, 9 नवंबर (हि.स.)। सोडाला थाना इलाके के अजमेर रोड स्थित बाइक शोरूम में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार आगजनी के दौरान शोरूम में ग्राहक और कर्मचारी मौजूद थे। सभी ने शोरूम में खड़ी बाइक्स को बाहर निकालना शुरू किया,लेकिन आग भीषण होती गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाडिया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। शोरूम में खड़ी कई बाइक और सामान आग की चपेट में आने से खाक हो गया। पुलिस का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। आग में लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। मालिक की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
मुख्य फायर अधिकारी देवेन्द्र मीणा ने बताया कि अजमेर रोड सोडाला पर दो मंजिला सुजुकी कंपनी का बाइक शोरूम है। दो मंजिला बाइक शोरूम के फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी थी। शोरूम के ग्राउंड फ्लोर पर नई बाइक्स खड़ी हुई थीं। फर्स्ट फ्लोर पर ऑफिस बना है। इसमें डॉक्यूमेंट सहित अन्य काम किया जाता है। बिजली वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से ऊपरी मंजिल में आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर कर्मचारी नीचे आ गए थे। आग की लपटों के ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचने से पहले ही शोरूम में खड़ी नई बाइक्स को बाहर निकाल लिया गया था। ऊपरी मंजिल पर रखा फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।