कालाडेरा रीको एरिया में प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग

WhatsApp Channel Join Now
कालाडेरा रीको एरिया में प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग


जयपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के कालाडेरा थाना क्षेत्र के रीको इलाके में बुधवार दोपहर एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर कालाडेरा और चौमू से पहुंची चार दमकलों ने 3 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का तैयार व कच्चा माल जलकर स्वाहा हो गया।

पुलिस के अनुसार रीको एरिए में स्थित उमंग बोर्ड प्लाईवुड फैक्ट्री में बुधवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही कालाडेरा और चौमूं से 4 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मी ने 3 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से मशीनरी , कच्चा माल और तैयार माल जल गया। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

चौमूं अग्निशमन अधिकारी जयकुमार जांगिड़ के अनुसार चौमूं से दो दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं थी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। फैक्ट्री में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story