भुसावर में दो स्थानों पर हुई आगजनी : गांव चैंटोली में 100 मन पशु चारा और ईंधन जला

WhatsApp Channel Join Now
भुसावर में दो स्थानों पर हुई आगजनी : गांव चैंटोली में 100 मन पशु चारा और ईंधन जला


भरतपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भुसावर थाना के गांव चैटोली में रविवार देर रात दो जगह आगजनी की घटनाएं हो गई। पशु चारा और ईंधन जनकर राख हो गया। सूचना पर भुसावर नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

दमकल कर्मी नवल हरसाना ने बताया कि थाना भुसावर के गांव चैटोली निवासी तुलसीराम जाटव पुत्र नत्थीलाल के यहां करीबन 100 मण पशु चारे में और गांव के ही महावीर जाटव पुत्र प्रीतम के ईंधन में अज्ञात कारणों के चलते आग लगी थी। सूचना पर तुरंत दमकल कर्मी सुरेंद्र डोई एवं लोकेश सैनी दमकल लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग से दोनों का काफी नुकसान हो गया।

पूर्व सरपंच वेद प्रकाश गुर्जर ने बताया कि अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण हाथों में पानी से भरे बर्तन लिए आग बुझाने के लिए दौड़े और आग बुझाने के भरकस प्रयास किए, लेकिन आग विकराल होने के कारण दमकल को बुलाना पड़ा और आग पर काबू पाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनुराधा/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story