पानी की कालाबाजारी करने वाले आठ टैंकर चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
जयपुर, 31 मई (हि.स.)। आमजन को मुफ्त दिए जाने वाले पानी की कालाबाजारी करने पर आठ टैंकर चालकों के खिलाफ जलदाय विभाग ने झोटवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। झोटवाड़ा के कनिष्ठ अभियंता ने यह मामला दर्ज करवाया है कि पानी की कमी के चलते आम जनता तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचाने के लिए जलदाय विभाग की ओर से टैंकरों की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन पानी की कालाबाजारी की जा रही थी।
सहायक अभियंता भुवनेश कुलदीप ने बताया कि इन टैंकर चालकों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जांच में आठ टैंकर चालक पानी की कालाबाजारी करते पाए गए। ये सभी टैंकर चालक सीता विहार पंप हाउस के थे और बिना ओटीपी और बिना जीपीएस सिस्टम के हाईडेंट से पानी की चोरी कर कालाबाजारी कर रहे थे। चालक पानी के आमजन से एक-एक हजार रुपए वसूल कर रहे थे। टैंकर चालक दिनेश, ज्ञानसिंह, पवन, कालू, जितेन्द्र, महेश, रतन और कमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
गौरतलब है कि झोटवाड़ा इलाके में लोग पानी मंगवाने को मजबूर हैं और इसका फायदा प्राइवेट टैंकर चालक उठा रहे हैं। वे आम जनता से टैंकरों के अधिक दाम वसूल रहे हैं। जलदाय विभाग भी अपने स्तर पर झोटवाड़ा इलाके में टैंकरों के जरिए पानी सप्लाई कर रहा है, लेकिन विभाग के यह टैंकर चालक इस पानी की कालाबाजारी कर रहे हैं। इससे पहले भी जलदाय विभाग की ओर से चार टैंकर चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। अब तक जलदाय विभाग की ओर से बारह टैंकर चालकों के खिलाफ पानी की कालाबाजारी करने पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।