झुंझुनू की दो नगरपालिकाओं पर सवा करोड़ का जुर्माना
झुंझुनू, 1 मई (हि.स.)। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल क्षेत्रीय कार्यालय झुंझुनू ने नवलगढ़ व चिड़ावा नगरपालिका पर भारी जुर्माना लगाया है। इन दोनों नगरपालिका क्षेत्रों में सीवरेज का एसटीपी द्वारा तय मापदंडों के अनुसार काम नहीं हो रहा था। ऐसे में नवलगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में संचालित तीन एमएलडी एसटीपी का नियमित सैंपल फेल होने पर एक करोड़ 15 लाख 64 हजार 8 सौ रुपये जुर्माना लगाया। वहीं एक एमएलडी एसटीपी का नियमित सैंपल फेल होने पर 7 लाख 52 हजार 6 सौ रुपये का अधिरोपित कर लगाया है।
इसी प्रकार चिड़ावा नगरपालिका क्षेत्र में तीन एमएलडी एसटीपी का नियमित सैंपल फेल होने पर एक करोड़ 38 लाख 52 हजार आठ सौ रुपये का अधिरोपित कर लगाया है। दोनों नगर पालिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय प्रयोगशाला राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सीकर एवं क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल झुंझुनूं के संयुक्त जांच दल द्वारा जिला कलक्टर झुंझुनू के निर्देशानुसार को झुंझुनू नगर परिषद सहायक अभियंता लोकेश दूलड की मौजदूगी में एसटीपी के उपचारित जल, एसटीपी के सामने से बहने वाले खुले नाले का, बगड़ रोड़ उत्तर दिशा पर स्थित कच्चे तालाब के जल का और बगड़ रोड़ दक्षिण दिशा पर स्थित कच्चे तालाब दो के जल के नमूने लेकर जांच के लिए क्षेत्रीय प्रयोगशाला सीकर भिजवाए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश सर्राफ
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।