रेलवे ट्रैक पर कचरा डालने पर अवध असम एक्सप्रेस के पेंट्री कार संचालक पर लगाया जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
रेलवे ट्रैक पर कचरा डालने पर अवध असम एक्सप्रेस के पेंट्री कार संचालक पर लगाया जुर्माना


बीकानेर, 15 जुलाई (हि.स.)। ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस की पेंट्री कार से कचरा के गैर जिम्मेदाराना निपटान को उजागर करने वाले एक संबंधित नागरिक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की एक वीडियो शिकायत के जवाब में तिनसुकिया मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने निर्णायक कार्रवाई की। शिकायत मिलने पर अवध असम एक्सप्रेस के रखरखाव और परिचालन में विश्वसनीयता के लिए जिम्मेदार तिनसुखिया मंडल के डीआरएम ने तुरंत भारतीय रेल खान-पान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के साथ समन्वय करके इसमें शामिल लाइसेंसधारी के खिलाफ 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त सभी ट्रेनों में स्वच्छता प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी चेतावनी जारी की गई है। साथ ही पूर्व मध्य रेलवे, जहां ये घटना हुई, के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ एक सहयोगात्मक प्रयास में इस कदाचार के लिए जिम्मेदार संविदा कर्मचारियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई। संबंधित पेंट्री कार कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जवाबदेही सुनिश्चित करने व भविष्य में इस तरह के व्यवहार को रोकने के लिए रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रेलवे के सीनियर डीसीएम महेश कुमार जेवलिया के अनुसार बीकानेर मंडल द्वारा ट्रेनों की पेंट्री कार से कचरे के निपटान के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश पूर्व में ही जारी किए गए हैं तथा उसकी अनुपालना लगातार मोनिटरिंग द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। भारतीय रेलवे सभी ट्रेनों में स्वच्छता और परिचालक अनुशासन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। यात्रियों और हितधारकों को तत्काल निवारण के लिए ऐसी किसी भी घटना की रिपोर्ट करना जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जो सभी के लिए स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा वातावरण सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे के समर्पण को पुष्टि करता है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ राजीव जोशी / संदीप माथुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story