कोटा हादसे में मृत बच्चे के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख की आर्थिक सहायता

कोटा हादसे में मृत बच्चे के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख की आर्थिक सहायता
WhatsApp Channel Join Now
कोटा हादसे में मृत बच्चे के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख की आर्थिक सहायता


जयपुर, 10 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा में महाशिवरात्रि पर कलश यात्रा के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत बच्चे के परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपये, उपचार के लिए जयपुर रेफर गंभीर घायल बच्चों को 1-1 लाख रुपये एवं कोटा में उपचाररत घायल बच्चों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने इस हृदय विदारक घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है।

इससे पहले, करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसे एक बच्चे की मौत हो गई। एसएमएस अस्पताल में भर्ती 12 साल के मासूम की शनिवार देर मौत हो गई। जबकि फिलहाल अस्पताल में गंभीर रूप से झुलसे चार अन्य बच्चों का ट्रीटमेंट लगातार जारी है।

ऊर्जा मंत्री ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती कोटा के बच्चों की कुशलक्षेम पूछी

ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर रविवार शाम को एसएमएस अस्पताल पहुंचे और यहां भर्ती कोटा के बच्चों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए नागर ने इन बच्चों के परिजनों को आश्वस्त किया कि बच्चों को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

ऊर्जा मंत्री ने इनमें से एक बच्चे की उपचार के दौरान दुखद मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना भी व्यक्त की है।

उल्लेखनीय है कि कोटा के सकतपुरा की काली बस्ती में शिवरात्रि के मौके पर शिव बारात निकाली जा रही थी। इस दौरान झंडा लेकर चल रहे बच्चों के एक समूह में से एक बच्चे के झंडे का डंडा हाई टेंशन लाइन को छू गया और एक के बाद एक अट्ठारह लोग करंट की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसे 5 बच्चों को कोटा के एमबीएस अस्पताल से एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story