मोहन सिंधी के परिजनों को 21 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

WhatsApp Channel Join Now
मोहन सिंधी के परिजनों को 21 लाख रूपये की आर्थिक सहायता


जयपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि स्‍व. मोहन सिंधी के परिजनों के साथ राज्‍य सरकार और समाज खडे हुए है। पीडित परिवार को रोजगार, आवास और आवश्‍यक सहायता उपलब्‍ध करवाई जा रही है। उन्‍होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच के लिए एस.आई.टी. कार्यवाही कर रही है। शीघ्र ही दोषियों को सज़ा मिलेगी। घटना के बाद दोषी को तत्‍काल गिरफ्तार कर लिया गया था। अब कार्यवाही न्‍यायालय में विचाराधीन है। देवनानी द्वारा पीडित परिवार के प्रति संवेदनशीलता के साथ हर सम्‍भव मदद के प्रयास किये जा रहे है।

शुक्रवार को यहां सिविल लाईन स्थित राजकीय निवास पर स्‍पीकर वासुदेव देवनानी ने उद्योग मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह] विधायक गोपाल शर्मा और सिंधी समाज के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में स्‍व. मोहन सिंधी की माता बेबी रानी, बहिन कामिनी और बहनोई मनीष को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। देवनानी ने बताया कि उन्‍होंने स्‍वयं अपनी और से 26 जुलाई को 1 लाख रूपये की सहायता राशि परिजनों को भेंट की थी। मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा से देवनानी के साथ सिंधी समाज के लोगों के एक दल ने पीडित परिवार को मदद दिये जाने के लिए मुलाकात की थी। मुख्‍यमंत्री शर्मा ने विधानसभा अध्‍यक्ष देवनानी के अनुरोध पर जिला कलक्‍टर के माध्‍यम से पांच लाख रूपये की सहायता राशि पीडित परिवार को देने के लिए कहा था। यह राशि भी पीडित परिवार को शीघ्र ही उपलब्‍ध करा दी जावेगी।

देवनानी ने कहा कि यह घटना पी‍डादायक थी। किसी परिवार के साथ ऐसी घटना कल्‍पना से परे होती है। उन्‍होंने कहा कि आर्थिक सहायता से न तो परिवार का दुख दूर किया जा सकता है और नहीं उनकी पी‍डा को समाप्‍त किया जा सकता है। समाज ने जरूरतमंद गरीब परिवार की सकंट की घडी में मदद करके संवेदनशीलता दिखाई है।

देवनानी ने कहा कि उन्‍होंने आचार संहिता के वक्‍त लोगों से धैर्य रखने की अपील की थी। समाज के लोगों ने उस वक्‍त धैर्य का परिचय दिया जिसके लिए देवनानी ने समाज का आभार जताया। उन्‍होंने बताया कि पीडित परिवार को मुख्‍यमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटन और रोजगार के लिए दूध डेयरी के आवंटन की प्रक्रिया भी चल रही है। यह दोनों आवश्‍यक सुविधाएं भी पीडित परिवार को राज्‍य सरकार की ओर शीघ्र उपलब्‍ध करवा दी जावेगी।

उद्योग मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह ने कहा कि स्‍पीकर देवनानी ने गरीब परिवार के प्रति सह्दयता का परिचय दिया है। पीडित परिवार की मदद करने कीदेवनानी की पहल वाकई सराहनीय है। समाज और प्रदेश में ऐसे लोगों की आवश्‍यकता है जो दीन दुखियों की मदद के लिए आगे बढकर पहल करें। देवनानी के इस व्‍यवहार को हम सभी को भी जीवन में अमल में लाना चाहिए।

सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि पीडित परिवार की मदद आवश्‍यक थी। ऐसे असहाय परिवार की सहायता करके अध्‍यक्ष देवनानी ने समाज के सामने आदर्श प्रस्‍तुत किया है। समाज और क्षेत्र के लोग देवनानी के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे।

अभिभावक की भूमिका निभाई देवनानी ने पीडित परिवार को मदद देने के समय मौजूद सिंधी समाज के लोगों ने कहा कि असहाय परिवार की मदद में पहल करके विधान सभा अध्‍यक्ष देवनानी ने अभिभावक की भूमिका निभाई है। देवनानी द्वारा की गई इस मदद को पीडित परिवार और समाज सदैव याद रखेगा। अमरापुर सेवा मंडल प्रमुख वी.डी.टेकवानी ने कहा कि समाज में इस दुर्घटना के समय जबरदस्‍त आक्रोश था। विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने समाज के लोगों को समझाया और धैर्य रखने के लिए कहा। देवनानी ने समाज के सामने दुर्घटना के समय जो मदद करने का आश्‍वासन दिया था। वे सभी सहायता देवनानी ने आज पूरी करके समाज के सामने संवेदनशीलता का उत्‍कृष्‍ट उदाहरण प्रस्‍तुत किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story