केन्द्रीय वित्त मंत्री ने उदयपुर में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को पांच करोड़ के ऋण पत्र सौंपे

WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय वित्त मंत्री ने उदयपुर में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को पांच करोड़ के ऋण पत्र सौंपे


उदयपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं सहकारिता मामलात मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को उदयपुर पहुंचीं और बीएन कॉलेज रोड स्थित स्मॉल इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बैंक (सीडबी) कार्यालय का अवलोकन किया। वहां वित्त मंत्री ने चार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को लगभग पांच करोड़ रुपए के ऋण के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, भारत सरकार के वित्त विभाग के सचिव एम. नागराजू एवं उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर वित्त मंत्री सीतारमण ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों से उद्योगों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की एवं पूर्व के कार्यकलापों की समीक्षा की। साथ ही भविष्य में जल्द ही समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया। सिडबी चेयरमैन मनोज मित्तल, मुख्य महाप्रबंधक विवेक मल्होत्रा, जीएम अशोक पांडे, डीजीएम अभयकुमार जैन ने सभी का स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story