फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत 23 को रोड शो कर जोधपुर व पाली लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में मांगेंगी वोट
जोधपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत 23 अप्रैल को जोधपुर व पाली में रोड शो करेगी। कंगना यहां लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए आ रही है। भाजपा की ओर से कंगना का 23 अप्रैल का पूरा कार्यक्रम जारी किया गया है।
भाजपा की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के तहत कंगना 23 अप्रैल को दोपहर दो बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। यहां से कंगना पाली जाएगी। पाली में शाम पांच से शाम छह बजे तक पाली लोकसभा प्रत्याशी पीपी चौधरी के समर्थन में रोड शो कर लोगों ने वोट की अपील करेंगी। इसके बाद कंगना शाम सात बजे जोधपुर में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्रसिंह शेखावत के समर्थन में रोड शो करेंगी। यहां कंगना के साथ भाजपा के कई स्थानीय नेता रहेंगे। इस रोड शो के बाद कंगना रात जोधपुर में ही विश्राम करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।