मां करणी के चरणों में पगड़ी रख पर्चा भरा, भीड़ उमड़ी

WhatsApp Channel Join Now
मां करणी के चरणों में पगड़ी रख पर्चा भरा, भीड़ उमड़ी


बीकानेर, 6 नवंबर (हि.स.)। जिले की श्रीकोलायत से भाजपा का टिकट बदलकर पूनमकंवर की जगह अंशुमान सिंह भाटी को देने के बाद सोमवार को भाटी ने नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने समीपवर्ती देशनोक स्थित विश्वविख्यात मां करणी के चरणों में पगड़ी रखी और जीत की कामना की। नामांकन दाखिल करने के मौके पर भाटी समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की जोरदार भीड़ उमड़ी। यहां हुई सभा को इसी क्षेत्र से सात बार विधायक रहे पूर्व मंत्री एवं अंशुमानसिंह के दादा देवीसिंह भाटी ने जोशीला भाषण देकर जीत के लिए हुंकार भरी।

देहात अध्यक्ष जालमसिंह भाटी, भाजपा प्रभारी ओम सारस्वत, नोखा के विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, खाजूवाला से प्रत्याशी एवं पूर्व संसदीय सचिव डा.विश्वनाथ मेघवाल सहित कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया। हालांकि देवीसिंह भाटी की लगभग पांच साल बाद भाजपा में वापसी हुई है लेकिन वापसी के बाद भी अब तक भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी-नेता उनसे दूर दिख रहे थे। अंशुमानसिंह को टिकट घोषित होने के बाद देहात भाजपा अध्यक्ष जालमसिंह भाटी भी नामांकन सभा के मंच पर पहुंचे। इसके साथ ही बाकी नेता भी अब साथ जुटने लगे हैं। इससे इतर जो भाजपा से कोलायत के टिकट के दावेदार बने थे उनमें से कई चेहरे अब तक भाटी के साथ नहीं दिख रहे।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने राज्य में दो टिकट घोषित करने के बाद में बदले हैं, इनमें से एक अंशुमानसिंह का टिकट है। यहां पहले उनकी मां पूनम कंवर को प्रत्याशी घोषित किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story