तस्करी व नकली उत्पादों के प्रति जागरूकता के लिए फिक्की-केन्स का इंटर स्कूल फेस्ट सम्पन्न

तस्करी व नकली उत्पादों के प्रति जागरूकता के लिए फिक्की-केन्स का इंटर स्कूल फेस्ट सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
तस्करी व नकली उत्पादों के प्रति जागरूकता के लिए फिक्की-केन्स का इंटर स्कूल फेस्ट सम्पन्न


जयपाुर, 02 दिसंबर (हि.स.)। फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्री फिक्की ‘कैसकेड’ एवं अग्रणी उपभोक्ता संस्था ‘केन्स’ के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर में तस्करीकृत एवं नकली उत्पादों के विरुद्ध चेतना के लिए इंटरस्कूल कॉम्पिटिशन एवं यूथफेस्ट का आयोजन किया गया।

कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनन्त शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सेंट्रल बोर्ड इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम के पूर्व चेयरमैन पीसी झा एवं दिल्ली पुलिस के पूर्व उपायुक्त दीपचंद मुख्य वक्ता थे। समारोह में डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर कमीशन जयपुर के प्रेसिडेंट देवेन्द्र मोहन माथुर मुख्य अतिथि थे। संयोजन फिक्की कैसकेड की कॉर्डिनेटर काशिफा हसन ने किया। शिक्षाविद् सुधीर सिंह विशिष्ट अतिथि थे।

इस अवसर पर आयोजित इंटर स्कूल कॉम्पिटिशन में छात्र-छात्राओं ने रचनात्मकता एवं जोश का प्रदर्शन किया। स्पीच प्रतियोगिता में टीवीबीजी पब्लिक स्कूल की कशिश सोनी प्रथम, कैम्ब्रिज कोर्ट स्कूल की पूर्ति खण्डेलवाल द्वितीय एवं मॉर्डन स्कूल के पार्थ यादव ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्राणनाथ प्रणामी स्कूल के ध्रुव सैनी ने प्रथम, सेंट एडमण्ड्स स्कूल की अदिती भल्ला ने द्वितीय एवं न्यू केसरी विद्यापीठ की कृष्ण सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिंगल प्रतियोगिता में मॉर्डन स्कूल का मनस्व मूलानी प्रथम, कपिल ज्ञानपीठ स्कूल की आयुषी शर्मा द्वितीय एवं एस.एस. जैन सुबोध स्कूल की सिमरन शर्मा तीसरे स्थान पर रही।

अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए। जूरी सदस्यों में कानून, व्यापार व शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञ विनोद पारीक, ऊषा किरण भट्ट, निरपेन्द्र सिंह, हर्ष विक्रम, आशा सक्सेना, अंजली रानी, सुरेन्द्र मारोठिया, राजकुमार बनावरी एवं विमल बिलाला शामिल थे। इस अवसर पर सीसीआई के निदेशक कैलाश कुमावत एवं दुर्गेश माथुर को भी सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story