श्री नहर के गणेशजी मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव व भजन संध्या बुधवार को 

WhatsApp Channel Join Now
श्री नहर के गणेशजी मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव व भजन संध्या बुधवार को 


जयपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित नगर के अतिप्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में वृहद पौषबड़ा महोत्सव व भजन संध्या बुधवार को मनाया जाएगा ।

मंदिर युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि यह आयोजन मंदिर महंत पंडित जय शर्मा के सान्निध्य में मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर बुधवार को प्रातः 5.30 पर प्रभु गणपति की पूजा अर्चना कर नवीन पौषाक व साफा धारण करवाकर मंगला आरती की जाएगी। इसके पश्चात नियमित बालभोग आरती प्रातः 7.15 बजे होगी तथा दोपहर 1.30 बजे से 2 बजे के मध्य पौषबड़ा भोग झाँकी के लिए पट मंगल रहेंगे। भक्तजन दोपहर 2.15 बजे से पौषबड़ा झाँकी के दर्शन देर रात्रि तक कर सकेंगे। पौषबड़ा भोग में दाल के बड़े, आटा के पुए, सूजी का हल्वा, चूरमा, सब्जी, पुड़ी चटनी का भोग दर्शन होगा। यह प्रसाद भक्तजनों को सायं 5 बजे से दोना प्रसादी के रूप में वितरित किया जाएगा ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story