दो लेपर्ड के झगड़े में गई मादा लेपर्ड की जान
सिरोही, 7 नवंबर (हि.स.)। माउंट आबू के ओरिया गांव की ओर जाने वाले रास्ते में मंगलवार को एक साल की मादा लेपर्ड मृत अवस्था में मिली है। मृत लेपर्ड की गर्दन पर दांत के निशान मिले हैं। इससे संभावना व्यक्त की जा रही है आपसी झगड़े में मौत हुई है। वन विभाग की टीम ने लेपर्ट के शव को अपने कब्जे में पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।
डीएफओ विजयपाल सिंह ने बताया कि सवेरे ओरिया गांव के पीछे की ओर एक साल की मादा लेपर्ड मृत अवस्था में मिली। जहां मादा लेपर्ड का शव मिला वहां से कुछ ही दूरी पर भैंस के मरे हुए पाडे का शव मिला है। इससे प्रतीत हो रहा था कि दो लेपर्ड के आपसी झगड़े में मौत हुई है। मृत मादा लेपर्ड की गर्दन पर दांत के चार निशान भी पाए गए हैं। पोस्टमॉर्टम के लिए वनविभाग के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड की टीम में डॉ. अमित चौधरी माउंट आबू, डॉ. गौरव कुमार बंसल, डॉ. शैलेश प्रजापति, माउंट वाइल्ड लाइफ डॉ. किशन डामोर आदि शामिल रहे।
पोस्टमॉर्टम के बाद ट्रेवर्स टैंक के जंगल परिसर में मादा लेपर्ड का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी भूबाराम, वनपाल राजेश विश्नोई, मोहनराम चौधरी, वनरक्षक रामकुमार यादव, वन रक्षक स्वरूपाराम, हपसी रिहाना, देवी चौधरी, पुलिस टीम समेत वनविभाग की टीम मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।