उद्यमी के एक साल के पुत्र की फ्लाइट में बिगड़ी तबीयत

WhatsApp Channel Join Now
उद्यमी के एक साल के पुत्र की फ्लाइट में बिगड़ी तबीयत


पायलट ने वापस रनवे पर उतारा विमान, एंबुलेंस से भेजा हॉस्पिटल

जोधपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। जोधपुर एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद देश के एक प्रसिद्ध उद्यमी के एक साल के पुत्र की तबीयत अचानक खराब हो गई। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पायलट ने तुरंत विमान को वापस रनवे पर उतारा और बच्चे को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार जोधपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6ई674 आज शाम 3 बजकर 30 मिनट पर रवाना हुई थी। विमान में प्रसिद्ध उद्यमी आनंद मोदी परिवार सहित सवार थे। उड़ान के दौरान उनके एक साल के पुत्र की तबीयत बिगड़ गई। इस पर पायलट को सूचना भिजवाई गई। बच्चे की तबीयत बिगडऩे की सूचना मिलने पर पायलट ने तत्परता दिखाते हुए विमान को वापस जोधपुर एयरपोर्ट पर उतारा। इसके बाद बच्चे को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना के कारण फ्लाइट वापस शाम 5.13 बजे रवाना हो सकी जबकि शाम 5 बजकर 10 मिनट तक मुंबई पहुंच जाती है।

मामले पर एयरपोर्ट डायरेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि इंडिगो की एक फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना हुई थी। उड़ान के दौरान एक बच्चे की तबीयत बिगडऩे पर पायलट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क किया और फ्लाइट को वापस रनवे पर उतारा गया। इसके बाद बच्चे को उसके माता-पिता के साथ एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया, जिसके बाद फ्लाइट ने अपनी यात्रा जारी रखी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story