किसानों को कृषि-उद्यान विभागीय योजनाओं का लाभ दिया जाए : डॉ. सीआर चौधरी

WhatsApp Channel Join Now
किसानों को कृषि-उद्यान विभागीय योजनाओं का लाभ दिया जाए : डॉ. सीआर चौधरी


बीकानेर, 25 अगस्त (हि.स.)। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष डॉ. सीआर चौधरी ने रविवार को सर्किट हाउस में कृषि, उद्यान एवं कृषि से सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान डॉ. चौधरी ने उद्यानिकी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की एवं वांछित प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिए। डॉ. चौधरी ने निर्देश दिए कि किसानों को समयबद्ध कार्यक्रम अनुसार कृषि-उद्यान विभागीय योजनाओं का लाभ दिया जाए। किसानों की आय में बढौतरी के सभी व्यापक बिन्दुओं पर चर्चा की। डॉ. चौधरी ने बताया कि कृषि, उद्यानिकी और पशुपालन समन्वित कृषि प्रणाली अपनाने से ही किसानों की आय दोगुनी की जा सकती है। उन्होंने उद्यानिकी के तहत फल बागीचा स्थापना अनार व खजूर, पीएम कुसुम सौलर पम्प स्कीम, संरक्षित खेती पाॅली हाउस योजना इत्यादि कार्यक्रमों में प्रगति के निर्देश दिए। डिग्गी निर्माण राशि भुगतान से शेष रही पत्रावलियां के शीध्र भुगतान व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि और उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को ओर व्यापक रूप से मिल सके, यह सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में संयुक्त निदेशक (कृषि) कैलाश चौधरी, एसकेआरएयू के अनुसंधान निदेशक विजय सिंह सीआईएएच के वैज्ञानिक जगन सिंह गोरा, कृषि विभागीय अधिकारी भैराराम गोदारा, रामकिशोर मेहरा, रघुवर दयाल सुथार, राजूराम डोगीवाल, प्रदीप चौधरी, ओमप्रकाश तर्ड, सोमेश तंवर, कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story