राजस्थान में प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा किसानों की समस्या का निदान: राम कुमार वालिया
जयपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय सर्व समाज महासंघ एवं इंडियन किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कुमार वालिया ने कहा है कि राजस्थान में किसानों एवं सर्व समाज की मुख्य समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा तथा किसानों का शोषण करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल बदलकर समर्पित अधिकारियों को आगे लाया जाएगा। वालिया जयपुर में श्री रेजीडेंसी धुलेश्वर गार्डन जयपुर राजस्थान में प्रतिनिधि एवं संवाद सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे
कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सर्व समाज महासंघ राजस्थान के प्रदेश संयोजक मनीष शर्मा ने किया तथा सभा की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री बीजेपी सरकार विनोद यादव ने की। मंच संचालन बलराम शर्मा ने की। सभा में मुख्य रूप से विभिन्न संगठनों एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की । वालिया ने कहा की मुख्य रूप से जो उन्हे प्रतिनिधियों ने एक समस्या से अवगत कराया है कि वह भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री की ओर से किसानों को दी जाने वाली छह हजार वार्षिक दी जाने वाली किसान सम्मान निधि को बैंक के कर्मचारी मिलीभगत कर किसान के खाते से निकाल रहे हैं । जो बिल्कुल गलत है। ऐसे अधिकारियों को चयनित कर उनके विरुद्ध कड़ी कारवाही कराई जाएगी। वालिया ने किसानों से यह भी अपील की कि उनके उत्तराखंड के किसानों के तरह ही राजस्थान के किसानों को भी अपनाना चाहिए। प्रदेश सरकार को भी जैविक कृषि को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा वालिया ने प्रदेश के नवनियुक्त माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपनी भारत की। सबसे बड़ी महा संस्था जिसके आज 5 लाख से भी अधिक सदस्य हैं की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी । इससे पूर्व राजस्थान पहुंचने पर सर्किट हाउस में वालिया का भारतीय सर्व समाज महासंघ एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।सभा को वालिया के अलावा उत्तराखंड के पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज करणवाल, मनीष शर्मा प्रदेश संयोजक, विशाल भारद्वाज भाजपा युवा मोर्चा व नमो नमो मोर्चा संगठन महामंत्री चौधरी हिम्मत सिंह प्रदेश कॉर्डिनेटर भारतीय सर्व समाज महासंघ, दिनेश चौधरी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, मनीषा सिंह वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, लकेश चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा नेता, विनोद यादव पूर्व राज्य मंत्री भाजपा सरकार, केशव अरोड़ा प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी, बलराम शर्मा प्रदेश अध्यक्ष डाक कर्मचारी संगठन राजस्थान एवं सर्किट हाउस में स्वागत किया। लोकेश चौधरी भाजपा नेता, धर्मेंद्र कुंतल भाजपा नेता, नमन कालरा भाजपा नेता, कल्पेश चौधरी भाजपा नेता, हरि प्रकाश शिव आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।