कृषि विश्वविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन : किसानों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
कृषि विश्वविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन : किसानों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी


जोधपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के किसान कौशल विकास केन्द्र व भांडागारण विकास एवं विनियामक प्राधिकरण नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में मेेड़ता सिटी, नागौर के कात्यासनी गांव में एक दिवसीय अनाज भण्डारण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान संयोजक डॉ. प्रदीप पगारिया ने कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की विभिन्न उपलब्धियों को बताते हुए वर्तमान में चल रही विभिन्न गतिविधियों एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों से किसानों को अवगत करवाया एवं उन्हें इन रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. एम एस चान्दावत ने अपने उद्बोधन में किसानों को कम लागत की खेती एवं भण्डारण से सम्बन्धित विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत करवाया। साथ ही भण्डारण के सही नियमों को बताकर इनसे होने वाले लाभों एवं फसल व बीज का उचित मूल्य प्राप्त करने की विधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष बेड़ा एवं डॉ. अनिल कुमार यादव द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story