पंजाब में किसान भाजपा से खुश, चंद किसान नेता अपना पेट भरने के लिए चला रहे यह प्रोपेगेंडा : बिट्टू
जयपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पूरे देश में इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है कि पंजाब में किसान भाजपा से नाराज हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है। पंजाब में किसान भाजपा से खुश है। लेकिन चंद किसान लीडर अपना पेट भरने के लिए यह प्रोपेगेंडा चला रहे हैं। ये लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं। पंजाब में लोकसभा चुनावों में भाजपा को 19 प्रतिशत वोट मिले, मतलब 25 लाख लोगों ने भाजपा को वोट किया। उन्हाेंने दावा किया कि हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। वहीं 2027 में पंजाब में भी भाजप सरकार बनाएगी।
राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार के ताैर पर नामांकन करने के बाद पत्रकाराें से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पहले किसान नेता कहते थे कि हमें दिल्ली में नहीं आने दिया जा रहा हैं। वो ही किसान नेता दिल्ली भी आए। देश की संसद तक भी पहुंचे, राहुल गांधी के दफ्तर में बैठकर उनसे मुलाकात भी की। यह गलत भ्रम फैलाया जा रहा है कि उन्हें दिल्ली नहीं आने दिया जा रहा हैं। अगर कोई भी आदमी बम, पत्थर, कृपाण और हथियार लेकर आएगा तो उसे रोका जाएगा। वो राजस्थान से भी जाएगा तो उसे भी रोका जाएगा। लेकिन दिल्ली आने से किसी को भी नहीं रोका गया हैं। केन्द्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में हर फसल पर एमएसपी है। फसल का हर दाना सरकार खरीदती हैं। अकेले गेहूं और चावल पर 70 हज़ार करोड़ की एसएमपी सरकार दे रही हैं। इसमें गन्ना और कपास को शामिल कर लिया जाए तो एक साल में एक लाख करोड़ सरकार एमएसपी पर खर्च कर रही हैं। लेकिन किसान लीडर किसानों को गुमराह कर रहे है। आज पंजाब में हालात है कि वहां कोई भी नेशनल प्रोजेक्ट नहीं चल रहा हैं। किसान स्टेट हाइवे, एयरपोर्ट और रेलवे ट्रैक के लिए जमीन देना चाहता है। लेकिन किसान लीडर उन्हें ऐसा नहीं करने देते है।
उन्हाेंने कहा कि आज पंजाब में लगभग सभी नेशनल प्रोजेक्ट रूके हुए हैं। वहां सभी तरह का बिजनस ठप्प हो चुका है। उद्यमी फैक्ट्रियां बंद करके जा रहे हैं। राजस्थान से नामांकन के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि राजस्थान का यह कर्ज मेरे ऊपर रहेगा। मैं राजस्थान और पंजाब की पगड़ी पर कभी कोई दाग नहीं लगने दूंगा। राजस्थान से दूसरी पार्टियों ने प्रत्याशी खड़ा नहीं किया यह भाजप की बहुत बड़ी जीत है। पंजाब मेरी जन्मभूमि और कर्म भूमि दोनों रहे हैं और राजस्थान भी मेरी कर्म भूमि हो गई है। मेरे पास जो भी मंत्रालय हैं। उनमें राजस्थान के लिए कोई कमी नही छोड़ी जाएगी। राजस्थान में बड़ी मात्रा में फसलों की पैदावार होती है। उन फसलों की ब्रांडिंग करना, उनकी प्रोसेसिंग करना मेरे मंत्रालय के जिम्मे है। ऐसे में मंत्रालय की जो भी योजनाएं हैं, उनका लाभ राजस्थान के छोटे शहरों और गांव-गांव तक पहुंचाने का काम हम शुरू करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।