बीसलपुर बांध की नहरों से किसानों को मिलेगा सिंचाई का पानी

बीसलपुर बांध की नहरों से किसानों को मिलेगा सिंचाई का पानी
WhatsApp Channel Join Now
बीसलपुर बांध की नहरों से किसानों को मिलेगा सिंचाई का पानी


जयपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। बीसलपुर बांध की दाई व बाई मुख्य नहरों से सिंचाई को लेकर किसानों की ओर से लगातार उठ रही मांग को जल्द ही हरी झंडी मिलने की संभावना तेज हो गई है। आगामी 15 या 16 नवम्बर तक बीसलपुर बांध की दाई व बाई मुख्य नहरों में सिंचाई के पानी छोड़ने की तैयारी का खाका तैयार कर लिया है। हालांकि, बांध परियोजना अभियंताओं के अनुसार नहरों से सिंचाई का पानी छोड़ने का अंतिम निर्णय राज्य सरकार के अधीन है। इसका निर्णय जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान होगा।

फिलहाल, बांध की नहरों से पानी सिंचाई को लेकर कितने दिन व कितना पानी छोड़ना है। बांध में वर्तमान में कितना पानी शेष है वहीं नहरों से जल निकासी के बाद पेयजल के लिए कितना पानी बचाना आदि को लेकर परियोजना की ओर से ग्राफ तैयार कर लिया गया है। बीसलपुर बांध परियोजना अभियंताओं के अनुसार बांध का गेज सोमवार सुबह तक 313.33 आरएल मीटर रहा। इसमें करीब 24.29 टीएमसी पानी है। बांध के कुल जलभराव में 315.50 आरएल मीटर गेज होता है। जिसमें 38.70 टीएमसी पानी भरता है। बांध से 16 टीएमसी पानी पेयजल के लिए आरक्षित है व आठ टीएमसी पानी सिंचाई के आरक्षित रखा गया है। शेष पानी वाष्पीकरण व अन्य खर्च में माना जाता है।

बीसलपुर बांध परियोजना के अभियंताओं के अनुसार बांध से पेयजल के बाद कुल 1.58 टीएमसी पानी छोड़ने की तैयारी की गई है। जिसमें किसानों को लगभग 22 से 25 दिन तक सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाया जा सकता है। बीसलपुर बांध की दांई व बांई मुख्य नहरों से जिले के टोंक, देवली, उनियारा व टोडारायसिंह उपखंड क्षेत्र की कुल 81 हजार 800 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। नहरों से सिंचाई के चलते जिले में लगभग एक हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त उत्पादन होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story