किसान नेता रामपाल जाट ने धरना किया खत्म

किसान नेता रामपाल जाट ने धरना किया खत्म
WhatsApp Channel Join Now
किसान नेता रामपाल जाट ने धरना किया खत्म


अजमेर, 7 मार्च (हि.स.)। न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए गारंटी कानून बनाने की मांग को लेकर बांदरसिंदरी के जैन मंदिर के पास धरने पर बैठे किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने गुरुवार सुबह किसानों के साथ बैठक कर धरना खत्म कर दिया।

जाट ने बताया कि बीती रात पुलिस ने परमिशन नहीं होने का तर्क देकर संपर्क सभा नहीं करने दी। हमारी मांग थी कि हमें किसानों को जो मैसेज देना हैं, वो देने के बाद ही जाएंगे। पूरी रात सत्याग्रह के तहत धरने पर रहे। सवेरे गांव के प्रमुख किसान नेताओं के साथ बातचीत करने के बाद धरना खत्म कर दिया गया। जाट अपने सहयोगियों के साथ रात से ही पुलिस प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे थे। किसान आंदोलन के तहत 11 मार्च को 500 ट्रैक्टरों से जयपुर कूच के लिए प्रशासन-पुलिस की ओर से संपर्क सभा नहीं करने देने के बाद पूरी रात किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट, प्रो गोपाल मोदानी, अजमेर जिला अध्यक्ष प्रहलाद जाट, जयपुर महामंत्री नन्दलाल मीणा, युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी, हनुमान डिडवाड़ा, विश्राम डिडवाड़ा धरने पर बैठे थे। धरना खत्म होने के बाद प्रशासन व पुलिस ने राहत महसूस की।

थानाधिकारी पारूल यादव ने बताया कि पूरी रात किसान नेताओं के धरने पर बैठे रहने के कारण पुलिस प्रशासन किसी भी अनहोनी को टालने के लिए सावधान रहा। गांव का माहौल खराब नहीं हो, इसके लिए सवेरे कुछ प्रमुख किसान नेताओं की जाट से मुलाकात करवाई गई। इसके बाद धरना खत्म हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story