बांसवाड़ा में पैंथर के हमले में किसान और वनरक्षक घायल

WhatsApp Channel Join Now
बांसवाड़ा में पैंथर के हमले में किसान और वनरक्षक घायल


उदयपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। वन विभाग की गढ़ी रेंज के उम्बाड़ा गांव में गुरुवार देर शाम एक पैंथर ने आबादी क्षेत्र में आकर एक किसान पर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के दल में शामिल वन रक्षक पर भी पैंथर ने हमला कर दिया। पैंथर के रेस्क्यू व बीच बचाव के दौरान ग्रामीणों के हमले से पैंथर घायल हो गया जिसकी पशु चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

वन विभाग गढ़ी रेंज के वन नाका खोड़न के गांव उंबाड़ा गांव में पैंथर ने गांव के किसान कमा भील (45) पुत्र हरिया पर हमला कर दिया। पैंथर ने उसके चेहरे को नोंच लिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। कमा के चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। कुछ ग्रामीणों द्वारा कमा को अस्पताल ले जाया गया, वहीं वन कार्मिकों को सूचना दी गई। सूचना पर रेंज गढ़ी स्टाफ एवं बांसवाड़ा से गश्ती दल मौके पर पहुंचा। रेस्क्यू करते समय पैंथर ने वनरक्षक नरेश पाटीदार पर भी हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। उसे कंधे और पैर पर नाखून लगे। उसे परतापुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेजा गया।

वनरक्षक के हमला करने की दौरान रेस्क्यू और बीच बचाव में ग्रामीणों ने पैंथर पर हमला कर दिया, जिससे पैंथर घायल हो गया। घायल पैंथर ने इलाज के लिए पशुचिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घायल किसान और वनरक्षक की हालत ठीक है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story