लेपर्ड के हमले में महिला की मौत के बाद परिजनों ने मॉर्च्युरी के बाहर किया हंगामा
उदयपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। बड़गांव के मदार गांव में एक दिन पहले लेपर्ड द्वारा एक महिला का शिकार करने के मामले में ग्रामीणों ने गुरुवार को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि जल्द से जल्द से लेपर्ड को पकड़ा जाए या फिर मारा जाए। मॉर्च्युरी के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं भी बैठी।
ग्रामीण पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। माहौल गर्माता देख उदयपुर एसपी योगेश गोयल, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा और डीएफओ अजय चित्तौड़ा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश करने का प्रयास किया। इस दौरान डीएफओ ने वन विभाग की ओर से निर्धारित पांच लाख रुपये मुआवजा राशि देने की बात कही। एसपी और विधायक ने कहा कि बाकी मुआवजा राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिलावाने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा जाएगा।
बताया जा रहा है कि बुधवार को मदार गांव में लेपर्ड ने खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर हमला किया था। दोनों घायल हो गई थी। इनमें से लेपर्ड ने एक महिला मांगीबाई के गले पर अटैक किया था जिससे उनके गले पर गहरा घाव हो गया था। बुधवार शाम करीब साढे सात बजे महिला ने एमबी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। वहीं, दूसरी महिला केसीबाई के हाथ में घाव है उनका इलाज चल रहा है। इससे एक दिन पहले रात को पालड़ी गांव में लेपर्ड ने गाय के बछड़े का शिकार कर उसे मार डाला था। तीन दिन पहले बड़ी गांव में भी लेपर्ड ने गाय के बछड़े का शिकार किया था। शहर के आसपास लेपर्ड के लगातार बढ़ते मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग रात के समय अकेले बाहर निकलने से डर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।