फैमिली कोर्ट अन्य अदालतों से अलग, इसका भवन न केवल अच्छा हो बल्कि परिवार के लिए भी उचित हो व्यवस्था-सीजे श्रीवास्तव

फैमिली कोर्ट अन्य अदालतों से अलग, इसका भवन न केवल अच्छा हो बल्कि परिवार के लिए भी उचित हो व्यवस्था-सीजे श्रीवास्तव
WhatsApp Channel Join Now
फैमिली कोर्ट अन्य अदालतों से अलग, इसका भवन न केवल अच्छा हो बल्कि परिवार के लिए भी उचित हो व्यवस्था-सीजे श्रीवास्तव


जयपुर, 27 मार्च (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने कहा कि फैमिली कोर्ट पारिवारिक मामलों के निस्तारण के लिए बने हैं। यहां की प्रक्रिया अन्य न्यायालयों से अलग होती है। यहां वकील, काउंसलर और जज पक्षकारों में सुलह का प्रयास करते हैं। इन अदालतों में बच्चों की अभिरक्षा के मामले भी आते हैं। जिसके चलते इन अदालतों में परिवार के लोग भी आते हैं। ऐसे में फैमिली कोर्ट का भवन न केवल अच्छा हो, बल्कि आने वाले परिवार के लोगों के बैठने के लिए भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसलिए फैमिली कोर्ट का अपना अलग से भवन भी होना चाहिए। सीजे श्रीवास्तव बुधवार को फैमिली कोर्ट के अलग भवन के लिए आयोजित भूमि पूजन समारोह में उपस्थित वकीलों सहित अन्य लोगों को संबोधित कर रहे थे।

सीजे श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में फैमिली विवाद के प्रकरण बढ रहे है। इसलिए अदालतों की संख्या भी बढ रही है। इसलिए कोर्ट के भवन का निर्माण भी उसी गति से होना जरूरी है। सीजे ने आश्वस्त किया कि भवन निर्माण को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। फैमिली कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस शेखावत ने बताया कि महिला आयोग की बिल्डिंग के पास करीब एक बीघा जमीन में फैमिली कोर्ट बनना प्रस्तावित है। इसके लिए 19 करोड रुपए से बेसमेंट सहित बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। अब तक फैमिली कोर्ट महिला आयोग की बिल्डिंग में चल रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story